विधानसभा चुनावों के दौरान किया गया खर्च अब एमपी के विधायकों पर भारी पड़ने वाला है…. दरअसल चुनाव के हलफनामें में आय की सही जानकारी नहीं देने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और मंत्री लाखन सिंह समेत 50 विधायकों को आयकर विभाग ने नोटिस भेज दिया है… चुनाव जीतने वाले सभी 230 विधायकों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज आयकर विभाग द्वारा जांच किये गये थे… जिनमें 50 विधायकों के दस्तावेज में गड़बड़ी पायी गयी है… जिसमें सबसे ज्यादा विधायकों द्वारा पैन कार्ड की जानकारी नहीं दी गयी थी…. अब इन विधायकों से आयकर विभाग ने 10 दिनों में जबाव मांगा है….