जबलपुर के एक व्यक्ति ने फूड चेन Zomato से खाने का ऑर्डर किया लेकिन जब Zomato की तरफ से मैसेज आया की खाना सप्लाई करने के लिए मुस्लिम डिलीवरी बॉय को भेजा जा रहा है तो उस व्यक्ति ने ऑर्डर कैंसल करने को कहा। इसके बाद Zomato की तरफ से उस व्यक्ति को जवाब दिया गया कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है।