मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब निकाय चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नई रणनीति बनाने में जुटे हैं। कमलनाथ का फोकस कांग्रेस सरकार की ब्रांडिंग पर है। जानकारी मिली है कि कमलनाथ ने पंचायत और जिला स्तर पर समितियां बनाने की योजना बनाई है। इन समितियों के जरिए सरकार के कामकाज और योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी। खास बात ये है कि जिले के प्रभारी मंत्रियों की सिफारिश पर ये समितियां बनाई जाएंगी । इसके लिए कमलनाथ ने मंत्रियों को लेटर भी लिखा है और उनसे सिफारिशें मांगी हैं। प्रभारी मंत्री की सिफारिश के बाद जिले के कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर ये समितियां बनाएंगे और ये समितियां पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं का प्रचार करेंगी। पंचायत की तर्ज पर ही जिला योजना समिति का भी गठन किया जाएगा।