मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कमलनाथ ने गौर के घर पहुंचकर गौर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। कमलनाथ ने ट्वीट करके भी गौर के निधन पर दुख जताया है। कमलनाथ ने गौर के निधन को अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताया है। कमलनाथ ने कहा है कि गौर के निधन का समाचार मुझे स्तब्ध करने वाला है। आज मैने एक अच्छा मित्र, अच्छा साथी खो दिया है।