पोरा-तीजा पर सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के साथ लिया झूले का आनंद
रायपुर में सीएम हाउस में मना पोरा तीजा त्योहार सरकार की तरफ से मनाया गया पोरा-तीजा सीएम हाउस में सीएम ने लिया झूले का आनंद
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पोरा का आयोजन हुआ। रायपुर में सीएम हाउस का पोरा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान बेटी के साथ झूला झूलने का आनंद लिया। सीएम हाउस में पोरा-तीजा मनाने के लिए महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा।