अजीत जोगी की शिकायत करने वाले को जान का खतरा?

अजीत जोगी की शिकायत करने वाले को जान का खतरा?

संतकुमार नेताम ने बताया अपनी जान का खतरा अजीत जोगी के खिलाफ की थी शिकायत शिकायत के बाद हुआ जोगी
का जाति प्रमाण पत्र निरस्त

पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के फर्जी आदिवासी होने की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की
है। नेताम का कहना है कि उन्होंने ही सबसे पहले 2001 में अजित जोगी की जाति फर्जी होने की शिकायत राष्ट्रीय अनसूचित जनजाति आयोग से की थी और इस
मसले पर अभी भी देश की सरवोच्च अदालत में लड़ाई लड़ रहे हैं। नेताम ने जोगी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर अपनी जान को भी खतरा बताते हुए पुलिस कप्तान
से अपनी और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा के लिए आवेदन देते सुरक्षाकर्मी की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले दो दशको से संतकुमार ने अजित जोगी को
फर्जी आदिवासी सिद्ध करने के लिए मोर्चा खोला हुआ है

बिलासपुर से दिलीप अग्रवाल की रिपोर्ट

(Visited 86 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT