सागर जिले के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम है। यहां पर परमानेंट स्टाफ होने के बावजूद गेस्ट टीचर से पढ़ाई करवाई जा रही है। एडमीशन की प्रोसेस को लेकर भी छात्रों में नाराजगी है। कई छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित रह गए हैं। आरोप है कि प्रभावशाली व्यक्तियों को जनभागीदारी समिति में शामिल कर लिया गया है। लोगों ने कॉलेज में फैली अनियमितताओं की शिकायत उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से भी की है और कमिश्नर रैंक के अधिकारी से जांच करवाए जाने की मांग की है।
सागर से राघवेंद्र खरे की रिपोर्ट