सागर कोतवाली में पदस्थ asi अनिल कुजूर पर पुरव्याऊ के योगेश सोनी ने एसिड से हमला कर दिया… हमले में asi की पीठ और हाथों में चोट आईं हैं… हमले में घायल asi अनिल कुजूर को जिला अस्पताल रिफर कर दिया… बता दें कि वारंट लेकर गए asi ने जब योगेश सोनी को गिरफ्तार करना चाहा तो आरोपी ने एसिड से हमला कर दिया… वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए सागर से राघवेंद्र खरे की रिपोर्ट