दुनिया के कुख्यात आतंकियों को ओसामाजी और अजहरजी कह कर सम्मान देने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का आदरभाव इस बार पाकिस्तान के लिए जागा है. जो पाक पीएम इमरान खान को प्रधानमंत्रीजी कह कर सम्मान दे रहे हैं. लेकिन उससे भी ज्यादा विवादित वो बयान है जो दिग्विजय ने अपने देश यानि कि भारत के लिए कहा है. इंदौर में गांधीजी की डेढ़ सौ वीं जयंति पर हुए एक कार्यक्रम में दिग्विजय ने कहा कि भारत में हालात पाकिस्तान से भी ज्यादा खराब हैं.
एम्बियेंस- दिग्विजय सिंह