ग्यारसपुर तहसील में रीडर कुरेले बाबू ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया… यहां तक कि बाबूजी को इतना नशा चढ़ा था कि राजस्व निरीक्षक की गाड़ी में तक तोड़फोड़ कर दी… जब अधिकारी ने बात की तो नशेड़ी बाबू पुलिस से ही बहस करने लगा और एफआईआर की धमकी देने लगा… और गाली गलौज करने लगा…जिसके बाद अधिकारी ने दोनों का पक्ष सुनने के बाद कार्रवाई की बात कही है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए विदिशा से राहुल नामदेव की रिपोर्ट