सवालों वाला एम्बियेंस
इन कठिन सवालों के जवाब दे रही ये 3 साल की बच्ची शंजन थम्मा है. जो सिर्फ ये जटिल सवाल ही नहीं एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. इस उम्र में जब बच्चे लिखना सीखते हैं. उस उम्र में शंजन को दोनों हाथों से एक साथ लिखने की महारत हासिल है. जिसका वो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना की हैं.
बाईट
बता दें कि दोनों हाथों का उपयोग कर शंजन ने A से Z अक्षर और 1 से 30 नंबर लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्विटर पर शंजन और उसके माता-पिता को बधाई दी है. शंजन दाएं-बाएं दोनों हाथों से लिख सकती है. उसे विश्व के सभी 195 देशों के नाम और उसकी राजधानी मुंह जुबानी याद हैं. चंद्रयान-2 मिशन की लॉन्चिंग समेत वो सारी जानकारी उसे याद है, जो सामान्य विद्यार्थियों को पता नहीं होती. न्यूज लाइव एमपी के लिए उज्जैन से संतोष कृष्णनानी की रिपोर्ट.