मध्यप्रदेश…. छत्तीसगढ़… राजस्थान…. जीतने के बाद अब कांग्रेस हरियाणा में मतदाताओं को लुभाने के लिए… किसान कर्ज माफी और बेराजगारी भत्ते जैसी बड़े वादे कर सकती है…. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर 24 घंटे के अंदर किसानों की कर्ज माफी के साथ बेरोजगार युवाओं के लिए 7 हजार रुपये प्रती माह भत्ते देने का वादा कर सकती है…. इसके साथ ही वृद्धों के लिए 51 सौ रुपए प्रति माह देने की घोषणा पार्टी कर सकती है… आपको बतादें की कांग्रेस 11 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी… इसके लिए का्ंग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी थी… जो अब पूरी कर ली गई है..