झाबुआ में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने जनसंपर्क में लगे हैं…. ऐसे में जहां बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों की बात कर जनता का समर्थन चाह रही है…. वहीं आदिवासी समाज के लोगों के हित की बात को लेकर कांग्रेस जनता को मनाने में लगी है…. वहीं बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर भी प्रचार करने में जुटे हैं…. लेकिन जब झाबुआ उपचुनाव को लेकर जनता की राय जानना चाही तो जनता का रुख ही अलग दिखाई दिया… जहां किसी ने समय की बर्बादी बताया तो किसी ने त्योहारों के चलते अभी चुनाव ना होने की बात कही… अब जनता किसको झाबुआ उपचुनाव का सरताज बनाएगी यह जनता पर निर्भर करता है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए झाबुआ से संदीप खत्री की रिपोर्ट