बुरहानपुर जिले मे तीन दिवसीय बालाजी मेले का आयोजन

बुरहानपुर में सतियारा घाट पर तीन दिवसीय बालाजी मेले का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें बुरहानपुर जिले सहित अन्य दूर-दूर शहरों से भी भक्त बालाजी के दर्शन करने आते रहे है . जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया , जिसके तहत भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, किंतु सतियारा घाट पर ताप्ती का जल स्तर अधिक होने के कारण कार्यक्रम को वहां ना करते हुए शहर के कमल तिराहे पर किया गया, इस कार्यक्रम में जबलपुर की भजन गायिका शहनाज अख्तर को बुलाया गया था, शहनाज अख्तर ने अलग-अलग भजनों की प्रस्तुती दी गई, जिस पर भक्तों के साथ-साथ विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और महापौर अनिल भोसले भी झुम उठे, भजनों का समा इस प्रकार बांधा की सभी मंत्रमुग्ध हो गए .न्यूजलाइवएमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT