रंजन गोगोई जब से भारत के चीफ जस्टिस बने हैं तब से वे सुर्खियों में बने रहते है… गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं…. ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है…… कि वे इस तारीख से पहले अयोध्या मामले में फैसला सुना सकते हैं….. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर अंतिम सुनवाई हुई जो की इस मामले पर 40 वीं सुनवाई थी… इसके बाद अब चीफ जस्टिस के पास फैसले सुनाने के लिए एक माह का समय है….. और ऐसे में रिटायरमेंट से पहले अगर वे अपना फैसला सुनाकर जाते हैं…. तो वे इतिहास रचेगें…..