अमित शाह ने कह दिया मतलब कह दिया, बीजेपी की मेनस्ट्रीम में आने के बाद अमित शाह की अमूमन हार चाल सही रही है. चुनाव जिताने के मामले में वो पार्टी के नए थिंक टैंक भी बन गए हैं. लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत दिलाने के बाद अब वो महाराष्ट्र हरियाणा में जीत का परचम लहराने को बेताब हैं और उसके बाद मिशन बिहार पर निकल जाएंगे. अब बिहार के इलेक्शन में भले ही वक्त हो लेकिन बीजेपी के इस आलानेता ने बता दिया है कि कौन होगा बिहार का अगला सीएम. एक निजी चैनल से बातचीत में शाह ने कहा कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. सियासी गलियारों में इसकी यही मायने निकाले जा रहे हैं कि बिहार के अगले सीएम नीतीश ही होंगे. शाह ने ये भी कहा कि जेडीयू और बीजेपी एक साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे. शाह का ये बयान ऐसे समय में आया है जब जेडीयू और बीजेपी में मतभेद की खबरें आ रही हैं. ऐसे वक्त में शाह ने साफ कर दिया है कि फिलहाल मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं है.