Madhyapradesh में जा सकती है 12 मंत्री 47 विधायकों की कुर्सी

प्रहलाद लोधी के बाद मध्यप्रदेश के बारह मंत्री और 47 विधायकों की सदस्यता भी खतरे में है. इन बारह मंत्रियों में उनका भी नाम शामिल हैं जिन्होंने आपराधिक प्रकरण के चलते प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म की. जीहां, विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. प्रजापति के अलावा गृहमंत्री बाला बच्चन, मंत्री हर्ष यादव, जीतू पटवारी, लखन घनघोरिया, लाखन सिंह, प्रद्युम्न सिंहतोमर, तरूण भनोत, तुलसी सिलावट, पीसी शर्मा, ब्रजेंद्र सिंह राठौर के खिलाफ भी क्रिमिनल केस चल रहे हैं. खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ 20 और कानून मंत्री पीसीशर्मा के खिलाफ तो 14 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. तहसीलदार के साथ मारपीट मामले में लोधी को सजा होने के बाद ऐसे मंत्री विधायकों की लिस्ट सामने आने लगी हैं जिन पर मामले दर्ज हैं. अगर लोधी की तरह इन सब पर कार्रवाई होती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश विधानसभा की तस्वीर कैसी होगी.

(Visited 1014 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT