Jyotiraditya Scindia की वाइफ Priyadarshini Raje Scindia के अनसुने राज जो आपके होश उड़ा देंगे!

सिंधिया राजवंश के ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ौदा राजघराने की प्रियदर्शिनी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. उस वक्त ज्योतिरादित्य US में पढ़ाई कर रहे थे, जबकि प्रियदर्शिनी मुंबई में. कॉमन फ्रैंड्स ने मुंबई के एक होटल में डिनर रखा था, जिसमें इन दोनों की मुलाकात हुई. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली नजर में प्रियदर्शिनी से पयार होगया.और मुलाकात के 3 साल बाद उनकी शादी हो गई. बताया जाता है की दुनिया की 20 खूबसूरत शाही महिलाओं में शामिल है प्रियदर्शिनी बीते साल एक फैशन मैग्जीन ने सर्वे कराया था, कि दुनिया भर के शाही खानदानों से संबंध रखने वाली महिलाओं में फैशन सेंस, लाइफ स्टाइल और बॉडी मेंटीनेंस के आधार पर सबसे खूबसूरत कौन है. इस सूची में प्रियदर्शनी को टॉप-20 में शामिल किया गया था. प्रियदर्शिनी की खासियत है. शाही परंपराओं को निभाते हुए भी खुद को संतुलित बनाया रखना और पहनावे में मर्यादा बनाए रकते हुए भी आधुनिक फैशन ट्रेंड्स को समझना

(Visited 2107 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT