अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शिया और सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरूओं ने यूपी सरकार से खास डिमांड की है. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद के लिए अलग से पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया है. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. करीब एक घंटे चली बैठक में मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखी. धर्मगुरूओं ने ऐसी जमीन की मांग की है जहां इस्लामिक यूनिवर्सिटी भी स्थापित की जा सके. इस बैठक में धर्मगुरूओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शांतिपूर्ण ढंग से लागू करने पर मुख्यमंत्री को बधाई भी दी.