रिषी कपूर दिलचस्प ट्विट करने के लिए मशहूर हैं. बालदिवस के मौके पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसे कैप्शन दिया है कोका कोला का ओरजिनल एड. इस फोटो में रिषी कपूर के साथ बोनी कपूर, आदित्य कपूर, टूटू शर्मा, और अनिल कपूर मौजूद हैं. अब रिषी और अनिल कपूर तो साफ पहचान में आ रहे हैं पर क्या दूसरे सेलिब्रेटीज को पहचान पा रहे हैं आप. क्योंकि भई हम तो नहीं पहचान पाए.