गौशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रभारी मंत्री हर्ष यादव और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के स्वागत में… शहर के मुख्य चौराहे जय स्तंभ चौक पर ही कार्यकर्ताओं ने हुजूम लगा दिया… और काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा…. जिससे आम जनता परेशान होती रही…. यहां तक कि आधे घंटे तक जाम में एंबुलेंस तक फंसी रही….मां सरस्वती छात्र संगठन के संयोजक निखिल राजपूत के नेतृत्व में छात्रों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा… कुल मिलाकर नेता मस्त रहो जनता त्रस्त नजर आई.. न्यूजलाइव के लिए गंजबासौदा से दीपक राय की रिपोर्ट