पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पंजाब रत्न अवॉर्ड. ऐसे पुरस्कारों की लिस्ट लंबी है जिनसे मशहरू लेखक खुशवंत सिंह नवाजे गए. पहले वकालत, फिर सरकारी नौकरी, फिर पत्रकारिता और उसके बाद लेखन. खुशवंत सिंह ने जीवन में काफी कुछ किया पर पहचान मिली लेखन से. वो भी बोल्ड कंटेंट वाले साहित्य लिखने पर. उस दौर में जो बातें खुलकर करने से परहेज किया जाता था उन्हें दिल खोलकर अपनी किताबों में लिखते थे खुशवंत. उस वक्त भी अक्सर अपनी किताबों को लेकर विवादो में रहे. अब अचानक खुशवंत का जिक्र इसलिए क्योंकि उनकी एक किताब को अश्लील करार देकर रेलवे स्टेशन से हटवा दिया गया है. मामला है भोपाल रेलवे स्टेशन का. जहां निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न. बुक स्टॉल पर खुशवंत सिंह की किताब वूमेन, सेक्स, लव एंड लस्ट को देखकर बिफर गए. और तुरंत किताब स्टॉल से हटाने के निर्देश दे दिए. साथ ही चेतावनी भी दी कि इस तरह के अश्लील साहित्य बुक स्टॉल पर न बिकने दिए जाए. वैसे तो ये सब जानते हैं कि रेलवे के बुक स्टॉल्स पर क्राइम की सस्ती नॉवेल से लेकर कई तरह की किताबें मिलती हैं. फिर गुस्सा खुशवंत सिंह की किताब पर ही क्यों आया समझ से परे हैं.