Defence Committee में शामिल हुईं Pragya singh thakur, congress ने जताया विरोध

संभलकर नींबू, मिर्ची और टोने टोटके वाले देश की सुरक्षा पर सलाह देंगे. ये ट्वीट मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने किया है. इशारा किसकी तरफ है आप आसानी से समझ सकते हैं. अगर नहीं समझे. तो चलिए जरा तफ्सील से ही सही हम समझाने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक रक्षा मंत्रालय ने नई कमेटी का गठन किया है. राजनाथ सिंह की अगुवाई में बनी इस कमेटी में शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, ए. राजा, सुप्रिया सुले, मिनाक्षी लेखी, राकेश सिंह, जेपी नड्डा जैसे नाम शामिल हैं. पर जिस नाम ने कांग्रेस को सबसे ज्यादा परेशान किया है वो नाम है भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा भारती का. मालेगांव ब्लास्ट में जिसका नाम शामिल है उसे रक्षा मंत्रालय की समिति में शामिल करने पर कांग्रेस की आपत्ति जायज है. कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने इसकी निंदा की है, उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि उनपर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया कि प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस कमेटी में शामिल किया गया है. बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है, बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया. चिंता की कोई बात नहीं, भारत माता की जय. उन्होंने लिखा कि कुछ महीनों पहले पीएम ने ‘मन से माफ ना करने’ की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं.

(Visited 43 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT