बुधवार की रात 10 बजे नेशनल हाईवे पर भोपाल से जबलपुर की तरफ जा रहे ट्राले में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्राले में रखे 2 नए ट्रैक्टर भी जल गए हैं .आग लगते ही ट्राले के चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने के बाद पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है, क्योंकि ट्रैक्टरों में आग लगने से उसके टायर फूट रहे हैं. ट्रैक्टरों की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है. ट्राले की कीमत भी करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है .घटना के बाद से ट्राला चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं. उमरावगंज की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर कर आग बुझाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर जाम लगा हुआ है. रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट