बुरहानपुर जिले के बहुचर्चित फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी और कोई नहीं बल्किा शिक्षा विभाग का बाबू ज्योती खत्री है. बता दें कि सीएसपी बीपी वर्मा सहित एसआईटी को शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सौंपी गई है जिस मामले में अभी तक पुलिस ने 78 शिक्षकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं जानकारी मिली है कि घोटाले का एक अन्य मास्टर माईंड आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जानकारी के मुताबिक 2008 में 67 शिक्षकों की भर्ती आरोपी ज्योती खत्री ने अपने साथियों के साथ फर्जी तरीके से की गई थी. वहीं घोटाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.