रायसेन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत मंगलवार को आजीविका मेला आयोजित कि या गया. इसमें स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजना के तहत लाभ पहुचाए. मेले में एक हजार से अधिक हितग्राहियों को 87 लाख रुपए से अधिक राशि के समूह ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश के साथ-साथ रायसेन भी विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़े, इसके लिए हम काम कर रहे हैं रायसेन से अजय गोहेल की रिपोर्ट