अमितशाह की रणनीति पर अब तक सिर्फ बीजेपी को यकीन था लेकिन अब समाजवादी पार्टी को भी शाह की रणनीति मुनासिब लग रही है. या सपा को समझ आ गया है कि अगर बीजेपी की तरह जीत के रथ पर सवार होना है तो अक्ल लगाने से बेहतर है उसी का तरीका कॉपी कर शहंशाह बन जाएं. इसलिए उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी की तरह एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू कर दिया है. यानि अब जो पार्टी के संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं उन्हें चुनाव लड़ने का कोई मौका नहीं मिलेगा. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को यकीन है कि इससे हर बार चुनाव के समय पर होने वाला कंफ्यूजन दूर हो सकेगा.