सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलेआम ये ऐलान कर दिया है कि उनके बेटे उनके उत्तराधिकारी नहीं होंगे. इसका मतलब तो यही हुआ कि उनका बेटा यानि कि अभिषेक बच्चन उनके उत्तराधिकारी नहीं होंगे. बिग बी के इस ट्वीट के बाद से खलबली मच गई. उनका हर फैन यही जानने को बेताब हो गया कि आखिर क्यों बिग बी ने ऐसा ऐलान कर दिया है. क्या ये बच्चन परिवार में फूट का इशारा है. लेकिन जवाब भी इसी ट्वीट में मौजूद था. दरअसल ये ट्वीट कोई फैसला नहीं बल्कि बिग बी के बाऊजी यानि हरिवंशराय बच्चन की कविता का एक अंश है. इस कविता का नाम है वसियतनामा जिसकी कुछ अंतिम पंक्तियां इसी प्रकार हैं कि मेरे बेटे, मेरे उत्तराधिकारी नहीं बनेंगे. जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे , वो मेरे बेटे होंगे. इस कविता के आगे अमिताभ के पिताजी हरिवंश राय बच्चन का नाम भी लिखा है.