सनावद में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

सनावद। नगर में चल रहे मेला पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। देर रात तक चले इस आयोजन में कवियों ने हास्य श्रंगार वीररस के साथ गजलों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। रात 10 बजे विधायक सचिन बिरला के मुख्य अतिथीय मांधाता विधायक प्रतिनिधि दीपक पटेल पूर्व विधायक खरगोन परसराम डंडीर के विशेष अतिथीय एवं नपाध्यक्ष मंजूषा लाली शर्मा की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन शुरू हुआ। कवि एवं अतिथियों का स्वागत मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्रसिंह परिहार मेला अधिकारी योगेंद्र गुप्ता सहित मेला समिति के सदस्यों ने किया। डॉ प्रेरणा ठाकरे की सरस्वती वंदना के बाद कवि वाहेगुरु भाटिया दीपक पारीक अतुल ज्वाला और संजय खत्री ने हास्य व्यंग के जरिए श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। वही कवित्री डॉ प्रेरणा ठाकरे ने श्रृंगार रस की गजल सुना कर युवाओं में जोश भर कर देशभक्ति और मातृभूमि की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। शायर अबरार काशिफ और नईम फराज ने एक से बढ़कर एक और नज्म सुना कर उर्दू शायरी का रंग इस गंगा जमुनी के आयोजन में अपनी छाप छोड़ गया। संचालक अतुल ज्वाला के व्यंग बाण के बीच शायरों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसे रात 3 बजे तक श्रोता सुनने को लालायित दिखे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं दूर-दराज से सुनने आए नागरिक मौजूद थे। मेले में अगला आयोजन 28 दिसंबर को महफिल ए कव्वाली का होगा। न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 260 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT