बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन वहां खम ठोंक कर चुनाव के मैदान में उतरा लालू प्रसाद यादव के लिए इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि चारा घोटाले में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस केस में सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है. इस मामले में हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बना कर जमानत दे दी और लालू की सजा पर रोक लगा दी. आपको बता दें कि लालू वैसे तो सजायाफ्ता हैं पर फिलहाल रिम्स में अपना इलाज कराने के लिए भर्ती हैं. जिनकी मुश्किलें सीबीआई की इस याचिका से बढ़ सकती है. और सीबीआई किसे इशारे पर काम करती है ये समझना मुश्किल नहीं है.