Jyotiradithya scindhiya का PCC chief बनना आसान नही

मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक्टिव होने की खबर क्या आई सुगबुगाहटों का दौर तेज हो गया. सिंधिया जितनी बार भी एक्टिव हुए हैं उतनी बार यही कहा जाता है कि वो जल्द ही प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालेंगे. पर ये इतना आसान नहीं है क्योंकि सिंधिया को सिर्फ एक मुश्किल राह आसान नहीं करनी है बल्कि एक साथ कई मुसीबतों से निपटना है. पहली मुसीबत तो खुद दिग्विजय सिंह हैं. जिनका पार्टी में कद बड़ा है पर वो ज्योतिरादित्य के समर्थन में कभी नहीं आते. दूसरे कई और दिग्गज नेता हैं जो सिंधिया के सामने खड़े हैं. जिनमें से एक हैं पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह, पहले प्रदेशाध्यक्ष रह चुके अरूण यादव, सुरेश पचौरी जो गांधी परिवार के भी करीबी रहे हैं. और कांतिलाल भूरिया जो खुद दिग्विजय और सीएम कमलनाथ के करीबी हैं. ऐसे में सिंधिया का प्रदेशाध्यक्ष बनना इतना आसान नहीं है.

(Visited 1010 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT