प्रदेश के सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में 2017 – 18 की तुलना में 2019 वर्ष में अपराधो में भारी कमी आई है जिसकी जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी है. पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया की महिला अपराधों में भारी कमी आई है . 2018 में बलत्कार के 199 केस दर्ज हुए थे वही 2019 में 102 केस दर्ज हुए है छेड़खानी के मामले में 46 प्रतिशत की कमी आई है . और कहा की एक्सीडेंट को लेकर संवाद किया गया जिसके चलते भारी कमी आई है. जिससे लोगो के बीच में पुलिस का अच्छा सन्देश गया है वर्ष 2020 में हमारा प्रयास रहेगा की छिंदवाड़ा को अपराध मुक्त रखा जाए . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट