बतौर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण पहली बार बजट पेश करने जा रही हैं. मोदी सरकार की दूसरी पारी का ये पहला आम बजट है. जिससे हर वर्ग को ढेरों उम्मीदे हैं. व्यापारी वर्ग इस बजट से खासी आस लगाए बैठा है.
जीएसटी को आसान बनाने की मांग
जीएसटी में दी गई 5 लाख की छूट को 7.50 लाख तक किया जाए
टैक्स के जंजाल को खत्म करें ताकि व्यापारी राहत की सांस लें
छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने वाली नीति
छोटे और पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने वाली नीति बने
छोटे उद्योगों को टैक्स में भी राहत दी जाए
टैक्स में हों ये बदलाव
जीएसटी की अलग अलग दर 5,12,18, 28 की जगह सिर्फ दो दरें हों 7 और 12 फीसदी
दो दरों से राजस्व बढ़ने और टैक्स चोरी रूकने की उम्मीद
आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स कम से कम हो, ताकि महंगाई पर अंकुश लग सके