Kamalnat Government ने Thappad movie पर लिया ये फैसला

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है. ये फिल्म ऐसे सब्जेक्ट पर बेस्ड है जो कहीं न कहीं घरेलू हिंसा से जुड़ती है. कहानी के ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी पति पत्नी के बीच की है. जिनके बीच तनाव एक थप्पड़ से शुरू होता है. ट्रेलर देखकर ये भी समझ आता है कि डॉमेस्टिक वॉयलेंस के खिलाफ ये फिल्म अवेयरनेस फैला सकती है. पर मजेदार बात ये है कि एमपी की कमलनाथ सरकार ने ट्रेलर देखकर ही फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है. हो सकता है मकसद ये हो कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस फिल्म को देखें और सजग हो जाएं. वजह जो भी हो भई कहा तो यही जाएगा कि एमपी में थप्पड़ फ्री है.

(Visited 102 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT