Chattisgarh के आला अधिकारियों पर फिल्मी स्टाइल में पड़े छापे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांढ, और रायपुर के महापौर ढेबर इन दिनों सुर्खियों में हैं. सुर्खियों की वजह है उनके घर अचानक पड़े इनकम टैक्स के छापे. जो इतना गुपचुप और पुख्ता तरीके से हुए कि राज्य में मौजूद इनकम टैक्स अधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं हुई. इनकम टैक्स के अधिकारी अपनी गाड़ियों में सवार होकर चुपचाप प्रदेश पहुंचे और इन नामी गिरामी लोगों पर छापे मार कार्रवाई की. जिस तरह फिल्मों में इस तरह की कार्रवाई दिखाई जाती है उसी तरह इनकम टैक्स ने यहां भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ढांढ और ढेबर के अलावा ढेबर के भाई अनवर ढेबर, आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा की पत्नी मिनाक्षी टुटेजा सहित कुछ अन्य अधिकारी और कारोबारियों पर भी ये कार्रवाई हुई. आपको बता दें कि इन लोगों में ढेबर और ढांढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं. जिन पर इनकम टैक्स विभाग को बड़ी टौक्स चोरी की आशंका है. इस कार्रवाई में ढेर के छह अलग अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा जारी है. इस बीच कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने छापों पर सवाल भी उठाए हैं. सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार कार्रवाई रती है तो बदलापुर की राजनीति कहा जाता है अब इस कार्रवाई को क्या कहा जाए. इसके बाद से राज्य सरकार के नुमाइंदे और दिल्ली सरकार से आए आयकर अधिकारियों के बीच ठन भी गई है. ऐसा इसलिए लग रहा है कि जिन गाड़ियों से आयकर अधिकारी रायपुर पहुंचे. लोकल पुलिस ने उन गाड़ियों को जब्त कर लिया है. ये कह कर कि ये गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी हैं. जिसके बाद से अधिकारी गाड़ियों के लिए परेशान हैं. हालांकि इन सबके बावजूद आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी है.

(Visited 74 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT