बुधनी SDM फरार, रिश्वत मांगने के आरोप में लोकायुक्त ने मारा छापा

#budhani
#sdm
#kamal nath
#Lokayukta
मामला सीहोर के बुधनी का है जहाँ नक्शा संसोधन के मामले में 2 लाख की रिश्वत की मांग बुधनी एसडीएम ने कि . जिसके बाद रिश्वत की पहली किस्त लेकर एसडीएम फरार हो गया . जितेंद्र गौर ने बताया कि नक्शा संशोधन के लिए एसडीएम महोदय से बात की गई थी. जिस पर उन्होंने दो लाख की मांग की जिसकी पहली किस्त 50 हजार दी गई थी . जिसे लेकर वो फरार हो गया . वही पीड़ीत ने बताया कि उसके पास पर्याप्त सबूत है .इसके साथ कुछ वॉइस रिकॉर्डिंग भी है . इस मामले कि अग्रिम कार्यवाही जारी है . वही बुधनी SDM वरुण अवस्थी से संपर्क करने पर 2 दिन से गायब होना पाया गया .
बाईट- जितेंद्र गौर, फरियादी

(Visited 99 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT