#majadur
#cg
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित किंरदुल में एटक के तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया . ये एटक का पांचवां बड़ा कार्यक्रम है . इस कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्य अतिथि एटक की राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमरजीत कौर दिल्ली से पहुचीं थीं . इस कार्यक्रम के लिए पूरी लोह नगरी को लाल परचम से सजाया गया था . कोरोना वायरस का असर यहां भी देखने को मिला रैली और आम सभाओं को रद्द करना पड़ा . और वहीं एटक की राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमरजीत कौर ने संबोधित करते हुए मजदूरो के अधिकारों के बारे मे बोला और केंद्रीय सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मजदूर विरोधी सरकार बताया . दंतेवाड़ा से आजाद सक्सेना की रिपोर्ट