जमात में भड़ाकाऊ भाषण देने वाला मौलाना साद, मस्जिद से गायब, क्या खुद को किया क्वारेंटाइऩ?

#covid19
#corona
#tabligijamaat
#तब्लीगीजमातजिहाद

बमुश्किल दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया है कि ये आवाज मौलाना साद की है जो मुसलमानों को भड़का रहा है कि भले ही बीमार हो जाओ लेकिम मस्जिद मत छोड़ो. यही मौलाना अब खुद कोरोना के डर से आइसोलेशन में बताया जा रहा है. दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई मरकज के बाद से मोहम्मद साद की तलाश जारी है. लेकिन वो न तो जमात के हैड क्वार्टर में हैं न अपने घर पर. उसकी तलाश में उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में भी छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन मौलाना अब तक नहीं मिला है. जिसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना के डर से मौलाना ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है.

(Visited 149 times, 1 visits today)

You might be interested in