भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और इससे बचाव के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष में अलीराजपुर की 6 वर्षीय नन्हीं आन्या जैन ने 11 सौ रूपये की सहायता राषि प्रदान की. यूकेजी कक्षा में पढने वाली नन्हीें आन्या पिता अंकित जैन ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने, साबुन और सैनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में हाथ धोने व साफ करने सहित सोषल डिस्टेंन्सींग का पालन अनिवार्य रूप से करने का को भी कहा . नन्हीं आन्या के इस प्रयास की खुब प्रषंसा की है .अलीराजपुर से दिलीप वाणी की रिपोर्ट