Babita Phogat के जवाब से swara bhaskar की बोलती हुई बंद

स्वरा भास्कर को जमातियों ने अच्छा मौका दे दिया है. कोरोना में जब सब सेलिब्रेटीज की दुकान बंद है तब स्वरा को गाहे बगाहे जमातियों की हिमायत करके सुर्खियां मिल ही जाती हैं. कुछ नहीं तो वो ही देश के चंद नामचीन लोगों पर कुछ ऐसे कमेंट कर देती हैं कि ट्रोल होती हैं. पर वो कहते हैं न बदनाम हुए तो क्या नाम तो फिर भी होगा. कुछ इसी तर्ज पर स्वरा को भी कुछ देर की लाइमलाइट मिल जाती है. ताजा ताजा मामला बबीता फोगाट का है. जिन्होंने जमातियों पर एक ट्वीट किया. लिखा कि कोरोना वायरस दूसरे नंबर की समस्या हैं जमाती आज भी पहले नंबर पर हैं. बस स्वरा भास्कर को चमकने का मौका मिल गया. उन्होंने भी खटाक से एक ट्वीट कर दिया. जिस पर उन्हें लोगों ने जम कर ट्रोल किया. पर सबसे करारा जवाब तो बबीता फोगाट ने ही दिया. देश की धाकड़ छोरी ने स्वरा को ऐसी जवाबी पटखनी दी कि स्वरा की बोलती ही बंद

(Visited 88 times, 1 visits today)

You might be interested in