जबलपुर में आज अचानक मौसम। बदला और जोरदार बारिश के साथ ही बादल बहुत जोरों बरीश हुई .और किसानों की फसल जो खेतों में रखी थी वह काफी हद तक खराब हो गई. वहीं किसानों का कहना था कि अभी तक खरीदी केंद्र से किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आने के कारण हमारा जो गेहूं है वह खेत में ही पड़े हैं .जिसको लेकर किसान भाई परेशान हैं और आज यह बारिश एक आफत बनकर उनके सामने आई हैं. किसानों का कहना है कि, जब तक मैसेज नहीं आता तो इन फसलों को रखने के लिए जगह की व्यवस्था नहीं है .जिसके चलते यह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबलपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी काफी जोरदार बारिश होने से. किसानों की फसल खराब हुई है .
जबलपुर से सुमित शर्मा कि रिपोर्ट