Kamalnath ने जो आज कहा वो पहले कह देते तो congress को इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते .

#congress

#kamalnath

#mpnews

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अब वर्तमान में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सारी लड़ाई एक पद को लेकर थी । वह पद था मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष का। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कमलनाथ इस पद पर काबिज थे। लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया लगातार इस बात पर जोर दे रहे थे कि उन्हें मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। लाख कोशिशों के बावजूद कमलनाथ ने यह पद नहीं छोड़ा सीएम रहते हुए भी वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहे। नतीजा यह हुआ कि नाराज होकर सिंधिया पार्टी छोड़कर बीजेपी में चलेगा। पर अब सत्ता जाने के बाद जब कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो कहा कि वह पहले ही कहते रहे हैं कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नहीं रहना । पर सवाल है कि यह बात उन्होंने तब क्यों नहीं कहीं जब सिंधिया इस पद पर काबिज होना  चाहते थे । अगर समय रहते कमलनाथ सिंधिया के लिए यह पद छोड़ देते तो सिंधिया भी कांग्रेस में ही होते और कमलनाथ भी सूबे के मुखिया ही होते।

(Visited 186 times, 1 visits today)

You might be interested in