आमतौर पर सरकारी कर्मचारियों की मांग लिया ने सरकार के लिए सिरदर्द. मांग कैसे पूरी होगी, उस मांग को पूरी करने से सरकार पर कितना वित्तीय बजट बढ़ेगा तमाम सारी कवायद शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने जो मांग की है उससे शिवराज सरकार की बांछें खिल जाएगी। क्योंकि इस मांग से सरकार का खर्चा बढ़ेगा नहीं बल्कि कम होगा । दरअसल कोरोनावायरस के चलते सरकारी कर्मचारियों ने ऑफिस से सेंट्रलाइज एसी बंद करने की मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन जगहों पर सेंट्रलाइज्ड एसी होते हैं वहां हवा के जरिए कोरोने की संभावना ज्यादा होती है। इसी के आधार पर कर्मचारियों ने यह मांग की है कि उन्हें दफ्तर में सेंट्रलाइज्ड एसी नहीं चाहिए। जाहिर तौर पर एसी चलेंगे तो बिजली का खर्च बढ़ेगा जिसका बोझ सरकारी दफ्तरों में सरकार पर ही आता है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की मांग सरकार के लिए खुशी का सबब बनेगी।