Auraiya accident- एक कप चाय की तलब ने बचा ली कई मजदूरों की जान

उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में चौबीस मजदूरों की जान चली गई. ये आंकड़ा और भी बहुत बड़ा हो सकता था. अगर एक कप चाय न होती. आपको बता दें ये हादसा एक ट्रक और डीसीएम की जोरदार टक्कर से हुआ. हादसे की शिकार डीसीएम में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के मजूदर भरे हुए थे. जो राजस्थान से अपने घर लौट रहे थे. सुबह होने में बस कुछ ही देर का वक्त बचा था. और ये हादसा हो गया. लेकिन किस्मत हर मजदूर की एक जैसी नहीं थी. कुछ इस हादसे से कुछ ही मिनट पहले गाड़ी से उतरे थे. चाय की तलब में दुकान तक गए. और ये हादसा हो गया. जो मजदूर चाय पीने उतरे वो बच गए. और कुछ मजदूर नींद में ही मौत के आगोश में समा गए. इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मजदूर को पूरी मदद देने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

(Visited 132 times, 1 visits today)

You might be interested in