Jabalpur- Ordnance Factory के कर्मचारियों का गंभीर आरोप- सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार नहीं लगी शिफ्ट

जबलपुर के पास स्थित खमरिया की ऑर्डनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों की तीन शिफ्ट लगने पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है. दरअसल पहले यहां सिर्फ दो शिफ्टों में काम होता था. लेकिन कोविड 19 के चलते प्रबंधन ने तीन शिफ्ट लगाई हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. पर नाइट शिफ्ट से कर्मचारियों ने एतराज जताया है. कर्मचारी नेता अरूण दुबे के मुताबिक जिस तरह की शिफ्ट लगी हैं उनमें ठेका मजदूर और कर्मचारी साथ रहेंगे. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा साथ ही कर्मचारियों में तनाव भी बढ़ेगा. फैक्ट्री की तीनों कर्मचारी यूनियनों ने मिलकर महाप्रबंधक के इस फैसले के विरोध का निर्णय लिया है. और इसे प्रबंधन का तुगलकी फरमान करार दिया है.
बाइट- अरूण दुबे, कर्मचारी नेता
#corona
#covid
#mpnews
#jabal pur

(Visited 294 times, 1 visits today)

You might be interested in