Jammu Kashmir police से एनकाउंटर में मारा गया Hijbul mujahidin का टॉप कमांडर. सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बड़ी कामयाबी हासिल की है. यहां के शोपियां में छिपे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. मारे गए आतंकियों में से एक हिजबुल का टॉप कमांडर बताया जा रहा है. आपको बता दें सरपंच अजय पंडिता की हत्या के बाद से सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे हैं. पिछले दस दिन में यहां सत्रह आतंकी मारे गए हैं. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर के मारे जाने के साथ ही जिन आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता की हत्या की उन आतंकियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. इस तरह सुरक्षा बलों ने पंडिता की हत्या का बदला भी ले लिया है. इस तरह जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बलों ने ये संदेश दे दिया है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.
#encounterinjammukashmir
#hijbulmujahideen
#nationalnews
#newslivenational
#ajaypandita

(Visited 145 times, 1 visits today)

You might be interested in