उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी, बेरहम हत्यारा पुलिस एकाउंटर में मारा गया. कानपुर पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बड़ी मांग की है. कांग्रेस विधायक और पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने एनकाउंटर के पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग की है.
बाइट पीसी शर्मा
आपको बता दें कि कल बड़े नाटकीय तरीके से विकास दुबे ने उज्जैन के महाकाल पहुंच कर सरेंडर किया था. जिसके बाद कानपुर पुलिस विकास को यहां लेने आई थी. और बाय रोड उसे कानपुर वापस ले जा रही थी. इस बीच गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. गाड़ी पलटने के बाद घटनाक्रम तेजी से बदले और विकास का एनकाउंटर करना पड़ा. जिसके बाद से सियासत जारी है.
#vikasdubeyencounter #vikasdubey #kanpurpolice #fakeencounter #विकासदुबेमारागया #विकासदुबेएनकाउंटर #uppolice #yogiadityanath #cbienquiry