लम्बे समय से रतलाम में ड़टे निगमायुक्त एसके सिंह का रतलाम से तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर पूर्व में निगमायुक्त रह चुके सोमनाथ झारिया को फिर से रतलाम निगमायुक्त के रुप में पदस्थ किया गया है.बताया जा रहा है कि निगमायुक्त एस के सिंह को रतलाम से हटाने के लिए लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे थे. उनके तबादले की कई बार खबरें आई,लेकिन बाद में गलत साबित हो गई . आयुक्त सत्तारुढ भाजपा के निशाने पर थे,लेकिन हरबार तबादले से बच जाते थे. लेकिन अब उनका तबादला कर दिया गया है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सिंह को रीवा में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है.वहीं भोपाल में संयुक्त संचालक के रुप में कार्य कर रहे सोमनाथ झारिया को रतलाम नगर निगम आयुक्त के रुप में पदस्थ किया गया है . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट
#ratalam
#mpnews
#MunicipalCorporationratalam
#municipalcorporationtransferorder