अधर में लटके 35 हजार शिक्षको के तबादले, जल्द प्रक्रिया होगी शुरु

सरकारी स्कूलों के 35 हजार शिक्षक मनचाही जगह पर तबादला के लिए परेशान हो रहे हैं. वहीं इस साल कोविड-19 के कारण स्थानांतरण की संभावना कम दिख रही है. स्कूल शिक्षा विभाग अभी स्थानांतरण नीति का प्रारूप तैयार करने में जुटे हैं. प्रारूप को शासन के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा .शासन से अनुमति के बाद  तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी.बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 35 हजार शिक्षकों का पिछले साल ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत तबादला किया गया था. इसमें 70 हजार शिक्षकों ने मनचाहे जगह पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन सिर्फ इसमें से 35 हजार शिक्षकों का तबादला हुआ। अब भी 35 हजार शिक्षक तबादले का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मनचाहे जगह पर जिन शिक्षकों का तबादला हुआ था, उनमें से कई शिक्षकों को पदस्थापना नहीं मिली है। विभाग का कहना है कि जल्द ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होगी. #teacher #coronavirus #Mpnews #Newslivemp #teachertransfer

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in