राजस्थान में जो भी चल रहा है उसका असर मध्यप्रदेश में भी नजर आ रहा है. राजस्थान में कांग्रेस के बागी विधायक या नेता अगर बीजेपी में शामिल होते हैं. तो आगे क्या हाल होगा. उपचुनाव होने या नए नेताओं को एडजस्ट करने में कितनी माथापच्ची होनी है पुराने नेताओं का क्या हाल होना है. ये मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता अच्छे से समझ सकते हैं. खासतौर से ऐसे नेता जिनका अपनी ही पुरानी विधानसभा सीटों से पत्ता इसलिए कट रहा है क्योंकि अब वहां कांग्रेस से आए प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे ही नेताओं में ग्वालियर के जयभान सिंह पवैया भी शामिल हैं. जिन्हें प्रद्युम्न सिंह तोमर की वजह से टिकट मिलना मुश्किल है. राजस्थान की घटना पर अब उनका दर्द छलका है. हालांकि बीजेपी के पुराने नेता हैं. संघ से गहरा नाता है इसलिए अनुशासित भी रहते हैं. लिहाजा सीधे अपनी पार्टी पर निशाना नहीं साध सकते. इसलिए सोनिया गांधी के बहाने अपने नेताओं पर निशाना लगाया है. पवैया ने ट्वीट किया है कि हे कांग्रेस की राजमाता. अपने कुनबे को संभालिए ना. आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानो को हम अपनो के हिस्से का किता प्यार लुटाते रहेंगे. यदि नहीं संभलती तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं. आप और देश दोनों ही सुकून में रहेंगे. इस ट्वीट के साथ पवैया ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी का फोटो भी लगाया है. दिखाने की तो यही कोशिश की है उनके शब्द बाण सोनिया गांधी के लिए है. पर जो एक लाइन लिखी है कि आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानों को हम अपने हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे. जिसके जरिए पवैया यही कहना चाह रहे हैं कि पार्टी के पुराने नेताओं को अपनी सीटें और अपने हक से दूर होना पड़ रहा है. जिसे बीजेपी के बड़े नेताओं पर तंज माना जा रहा है.
#jaibhansinghpawaiya #mpnews #newslivemp #jaibhansinghpawaiyatweet #rajasthancrises #soniagandhi #shivrajsinghchouhan #bjp #sachinpilot #ashokgehlot #dalbadal